अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप के टैरिफ़ के बावजूद चीन ने पिछले साल एक ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा का रिकॉर्ड ट्रेड सरप्लस दर्ज किया है.
चीन ने 2025 के लिए रिकॉर्ड निर्यात आंकड़े जारी किए हैं. यह वही साल है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ़ और व्यापार नीति ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मचा दी थी.
बीजिंग ने बुधवार को दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड सरप्लस (व्यापार अधिशेष) दर्ज किया. सरप्लस निर्यात और आयात के बीच का अंतर होता है.
चीन का यह आंकड़ा 1.19 ट्रिलियन डॉलर है.
यह पहली बार है जब चीन का सालाना ट्रेड सरप्लस 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा है. इससे पहले 2024 में यह आंकड़ा 993 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर था.
पिछले साल चीन का मासिक एक्सपोर्ट सरप्लस सात बार 100 अरब डॉलर से ज़्यादा रहा. यह संकेत देता है कि ट्रंप के टैरिफ़ अभियान का चीन के कुल वैश्विक व्यापार पर बहुत कम असर पड़ा है. (bbc.com/hindi)


