अंतरराष्ट्रीय
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़ची ने विरोध प्रदर्शनों में हज़ारों लोगों के मारे जाने के दावे को ख़ारिज कर दिया है.
फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अराग़ची ने कहा, "ये दावे निराधार हैं. इसका कोई सबूत नहीं है. मरने वालों की संख्या मात्र सैकड़ों में है."
ईरानी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि 'बहुत जल्द' मृतकों का सही आंकड़ा बताया जाएगा.
मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि ईरान में 28 दिसंबर से जारी विरोध प्रदर्शनों में हज़ारों लोगों की मौत हुई है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मृतकों की संख्या दो हज़ार से पाँच हज़ार के बीच बताई है.
बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस ने ईरान के अंदर और बाहर के सूत्रों का हवाला देते हुए मृतकों की संख्या लगभग 12 हज़ार बताई है. सीबीएस ने यह भी कहा है कि यह आँकड़ा 20 हज़ार तक पहुँच सकता है.
एक्सिओस न्यूज़ वेबसाइट का कहना है कि इसराइली ख़ुफ़िया सूत्रों ने मृतकों की संख्या लगभग पाँच हज़ार बताई है. (bbc.com/hindi)


