अंतरराष्ट्रीय

ईरान में तनाव के बाद एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों को लेकर की ये घोषणा
15-Jan-2026 8:54 AM
ईरान में तनाव के बाद एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों को लेकर की ये घोषणा

एयर इंडिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ईरान के ऊपर से उड़ान भरने वाली उसकी उड़ानों में देरी हो सकती है.

ईरान में तनाव और आर्थिक संकट के ख़िलाफ़ सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के बाद ईरानी हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के चलते एयरलाइन वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रही है.

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "ईरान में बिगड़ती स्थिति, उसके बाद हवाई क्षेत्र के बंद होने और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ानें अब वैकल्पिक मार्ग से संचालित की जा रही हैं, जिससे देरी हो सकती है."

भारतीय एयरलाइन ने यह भी कहा कि 'जिन फ़्लाइट्स के रूट में बदलाव संभव नहीं है, वे रद्द की जा रही हैं'.

इसके साथ ही एयर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले फ़्लाइट की स्थिति की जाँच कर लें.

ईरान में दिसंबर के आख़िर में व्यापारियों की हड़ताल के बाद भड़के विरोध-प्रदर्शन देशभर में फैल गए और हिंसक हो गए. यह हड़ताल भीषण महंगाई और मुद्रा के लगातार गिरते मूल्य के विरोध में की गई थी.

एक ईरानी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अब तक पूरे ईरान में हुए प्रदर्शनों में लगभग 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री से बात की थी. बातचीत में ईरान में मौजूदा अशांति और पश्चिम एशिया में बढ़ते क्षेत्रीय तनावों पर चर्चा हुई थी.

यह बातचीत ऐसे समय हुई, जब इसके कुछ घंटे पहले ही विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को "अगले आदेश तक" ईरान की यात्रा से बचने की "सलाह" दी थी.

इसी दौरान, तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से वाणिज्यिक उड़ानों सहित किसी भी उपलब्ध परिवहन साधन से देश छोड़ने का आग्रह किया है.

साथ ही, भारत में रह रहे उनके परिजनों से दूतावास के हेल्पलाइन पेज पर उनका पंजीकरण कराने को कहा गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट