अंतरराष्ट्रीय
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़ची ने आरोप लगाया है कि इसराइल ने उनके देश में 'प्रदर्शनकारियों को हथियार दिए' हैं और 'यही सैकड़ों मौतों की वजह बना है'.
अराग़ची ने यह आरोप एक इसराइली पत्रकार के बयान के हवाले से लगाया है. उन्होंने एक्स पर इसराइली पत्रकार के बयान का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
इस स्क्रीनशॉट में लिखा है, "ईरान में विदेशी तत्व प्रदर्शनकारियों को हथियार दे रहे हैं और यही सैकड़ों मौतों की वजह है. हम किसकी बात कर रहे हैं, इसका अनुमान लगाने के लिए कोई भी स्वतंत्र है."
ईरान के विदेश मंत्री ने कहा, "इसराइल हमेशा से उसकी ओर से लड़ने के लिए अमेरिका को युद्ध में घसीटने की कोशिश करता रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस बार वे अपनी दबी हुई बात को खुलकर कह रहे हैं."
उन्होंने कहा, "हमारी सड़कों पर ख़ून बह रहा है और इसराइल साफ़ तौर पर यह कह रहा है कि उसने 'प्रदर्शनकारियों को हथियार दिए' हैं और 'यही सैकड़ों मौतों की वजह है'."
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप को अब यह समझ जाना चाहिए कि हत्याएं रोकने के लिए उन्हें कहां जाना है."
ईरान में बीते कई दिनों से सत्ता विरोधी प्रदर्शन जारी हैं, जिनमें हज़ारों लोगों के मारे जाने की आशंका है. प्रदर्शनकारियों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना समर्थन दिया है.
ट्रंप कई बार खुलकर कह चुके हैं कि अगर ईरान में 'प्रदर्शनकारियों की हत्याएं' नहीं रुकीं तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा. (bbc.com/hindi)


