अंतरराष्ट्रीय
-डेनिएल केय
सूत्रों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कई तरह के खुफ़िया और मिलिट्री तरीकों की जानकारी दी गई है, जिसका इस्तेमाल ईरान में किया जा सकता है.
ये जानकारी अमेरिकी रक्षा विभाग के दो अधिकारियों ने बीबीसी के अमेरिका पार्टनर, सीबीएस न्यूज़ को दी है.
सूत्रों ने कहा कि ईरान में संभावित अमेरिकी हस्तक्षेप के लिए लंबी दूरी का मिसाइल हमला एक विकल्प बना हुआ है लेकिन अधिकारियों ने साइबर ऑपरेशन और मनोवैज्ञानिक अभियान का विकल्प भी पेश किया.
ट्रंप ने सोमवार को ईरान के साथ व्यापारिक संबंध रखने वाले देशों के ख़िलाफ़ 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की घोषणा की.
ईरान में सरकार के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच ट्रंप कह चुके हैं कि वह ईरान के मामले में कुछ बहुत मज़बूत विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि ईरान अमेरिका के साथ बातचीत कर सकता है, लेकिन देश "युद्ध के लिए भी तैयार" है.
सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम मंगलवार को व्हाइट हाउस में ईरान पर चर्चा करने के लिए एक बैठक करेगी, लेकिन यह साफ़ नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप ख़ुद इसमें शामिल होंगे या नहीं. (bbc.com/hindi)


