अंतरराष्ट्रीय

ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप ने टैरिफ लगाया
13-Jan-2026 12:30 PM
ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप ने टैरिफ लगाया

आमिर अंसारी

भारत और दुनिया की अहम खबरें एक साथ, एक ही जगह पढ़ने के लिए आप सही पेज पर हैं. इस लाइव ब्लॉग को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि ताजा खबरें आप तक पहुंचा सकें.

-जी7 देशों ने चीन पर निर्भरता घटाने के लिए रेयर अर्थ सप्लाई चेन को सुरक्षित करने पर चर्चा की

सोमवार (12 जनवरी) को वॉशिंगटन में जी7 देशों और ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया तथा भारत के वित्त मंत्रियों ने रेयर अर्थ मिनरल की सप्लाई चेन को सुरक्षित और विविध बनाने पर चर्चा की. बैठक का नेतृत्व अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने किया, जिसमें अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि और जेपी मॉर्गन के अधिकारी भी शामिल थे.

रेयर अर्थ के मामले में आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करता भारत

जापान की वित्त मंत्री सात्सुकी कतायामा ने बताया कि देशों के बीच चीन पर निर्भरता तेजी से घटाने पर व्यापक सहमति बनी. उन्होंने श्रम मानकों और मानवाधिकारों पर आधारित बाजार बनाने, सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों से समर्थन, कर प्रोत्साहन, व्यापार उपाय और न्यूनतम मूल्य निर्धारण जैसे कदम सुझाए.

रेयर अर्थ तत्व क्या होते हैं और क्यों है इनकी इतनी मांग?

जर्मन वित्त मंत्री लार्स क्लिंगबाइल ने कहा कि यूरोप को खुद सक्रिय होकर कच्चे माल की आपूर्ति बढ़ानी होगी और रीसाइक्लिंग पर जोर देना होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यह चीन-विरोधी गठबंधन नहीं होना चाहिए, बल्कि यूरोप को अपनी रणनीति तेज करनी होगी. बैठक में मूल्य निर्धारण और नई साझेदारियों पर भी चर्चा हुई, लेकिन कई मुद्दे अभी अनसुलझे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार (12 जनवरी) को एलान किया कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "तत्काल प्रभाव से, जो भी देश इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के साथ व्यापार करता है, उसे अमेरिका के साथ होने वाले किसी भी और सभी व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ देना होगा. यह आदेश अंतिम और निर्णायक है."

चीन, ब्राजील, तुर्की और रूस जैसे कई बड़े देश ईरान के साथ व्यापार करते हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह टैरिफ सभी व्यापारिक साझेदारों पर लागू होगा या कुछ चुनिंदा देशों पर. इस कदम से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.

ट्रंप की धमकियों और देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच ईरान का दावा, पूरी तरह काबू में आए हालात

ट्रंप का यह फैसला ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और उनके दमन के बीच आया है. रिपोर्टों के मुताबिक, ईरानी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह खमेनेई ने हाल ही में कहा था कि "प्रदर्शनकारी दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं."

ईरान ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची के बीच संवाद का चैनल खुला हुआ है.

 

 

 

 

 

 

 


अन्य पोस्ट