अंतरराष्ट्रीय

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ट्रंप ने की अहम घोषणा
13-Jan-2026 8:47 AM
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ट्रंप ने की अहम घोषणा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापारिक संबंध रखने वाले देशों के ख़िलाफ़ 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा है, "कोई भी देश जो ईरान के साथ व्यापार कर रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से अमेरिका के साथ किए जाने वाले सभी व्यापार पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ देना होगा. यह आदेश अंतिम है."

ट्रंप ने यह घोषणा तब की है, जब ईरान में बीते कई दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. ट्रंप कह चुके हैं कि वह ईरान के मामले में कुछ बहुत मज़बूत विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.

ईरान का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर चीन है. उसके बाद इराक़, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की और भारत का नंबर आता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट