अंतरराष्ट्रीय

एपल और गूगल के बीच अहम समझौता, संयुक्त बयान में दी ये जानकारी
13-Jan-2026 8:46 AM
एपल और गूगल के बीच अहम समझौता, संयुक्त बयान में दी ये जानकारी

टेक की दिग्गज कंपनियां, एपल और गूगल ने सोमवार को एक अहम समझौते की घोषणा की.

इस समझौते के तहत एपल के नेक्स्ट-जेनरेशन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस फ़ीचर्स, जिसमें उसका सिरी असिस्टेंट भी शामिल है, गूगल के जैमिनी मॉडल्स और क्लाउड टेक्नोलॉजी से चलेंगे.

इस समझौते को लेकर एपल और गूगल की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया गया है.

इसमें कहा गया है, "एपल ने तय किया है कि गूगल की एआई टेक्नोलॉजी एपल फ़ाउंडेशन मॉडल्स के लिए सबसे अच्छी क्षमता देती है."

बयान में ये भी कहा गया है कि एपल का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस सिस्टम एपल के प्राइवेसी स्टैंडर्ड्स को बनाए रखते हुए एपल डिवाइस और प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट पर चलता रहेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट