अंतरराष्ट्रीय
ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान नहीं गिरफ़्तार किए गए भारतीय, ईरानी राजदूत ने बताया
12-Jan-2026 9:03 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत में ईरान के राजदूत मोहम्मद फथाली ने उन ख़बरों को झूठ बताया है, जिसमें दावा किया गया था कि ईरानी पुलिस ने "दंगों और तोड़फोड़" में शामिल कुछ अफ़गानों और भारतीयों को गिरफ़्तार किया है.
फथाली ने रविवार को इन अफ़वाहों का खंडन करते हुए एक्स पर लिखा, "ईरान के घटनाक्रम के बारे में कुछ विदेशी एक्स अकाउंट्स पर फैलाई गई ख़बर पूरी तरह से झूठी है."
"मैं सभी संबंधित लोगों से गुज़ारिश करता हूं कि वे अपनी ख़बरें विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त करें."
उन्होंने एक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी डाला है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने 10 अफ़गान और छह भारतीय नागरिकों को गिरफ़्तार किया है जो "अबादान, ख़ूज़स्तान में दंगों और तोड़फोड़ के पीछे मुख्य अपराधी थे." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


