अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के ठिकानों पर हमला किया
11-Jan-2026 9:10 AM
अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के ठिकानों पर हमला किया

-ग्रेस एलिज़ा गुडविन

अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बताया है कि अमेरिका और उसकी सहयोगी सेनाओं ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) ग्रुप के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए हैं.

सेंटकॉम ने एक्स पर बताया कि ये हमले ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का हिस्सा हैं, जिसकी घोषणा 19 दिसंबर, 2025 को गई थी.

सेंटकॉम ने बताया कि ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक 13 दिसंबर, 2025 को सीरिया में अमेरिकी सेना पर आईएस के जानलेवा हमले के जवाब में लॉन्च किया गया.

सेंटकॉम ने कहा, "हमारा संदेश साफ़ है: अगर आप हमारे सैनिकों को नुक़सान पहुंचाते हैं, तो हम दुनिया में कहीं से भी आपको खोज निकालेंगे और मार देंगे, चाहे आप इंसाफ़ से बचने की कितनी भी कोशिश करें." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट