अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी नौसेना ने इस मिसाइल के सफल परीक्षण का किया दावा
11-Jan-2026 9:08 AM
पाकिस्तानी नौसेना ने इस मिसाइल के सफल परीक्षण का किया दावा

पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) विभाग ने दावा किया है कि नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में एक व्यापक अभ्यास के दौरान सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.

बीबीसी उर्दू सेवा के मुताबिक़, आईएसपीआर ने अपने बयान में कहा कि वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम से दागी गई एलवाई-80(एन) मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट किया.

हालांकि, अभी इस मिसाइल की मारक क्षमता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बयान में कहा गया कि अभ्यास के दौरान मानवरहित विमान का भी सफल परीक्षण किया गया. पाकिस्तानी सेना ने इसे स्वायत्त नौसैनिक तकनीक में एक महत्वपूर्ण प्रगति बताया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट