अंतरराष्ट्रीय

ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 36 लोगों की मौत- एचआरएएनए
07-Jan-2026 11:32 AM
ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 36 लोगों की मौत- एचआरएएनए

एक मानवाधिकार संगठन के मुताबिक़, ईरान में पिछले 10 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 36 लोगों की मौत हो चुकी है.

ईरान से बाहर स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी (एचआरएएनए) ने बताया है कि मारे गए लोगों में 34 प्रदर्शनकारी थे, जबकि दो लोग सुरक्षा बलों से जुड़े थे.

ईरानी अधिकारियों ने अब तक मौतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है, हालांकि उनका कहना है कि सुरक्षा बलों के तीन जवान मारे गए हैं.

बीबीसी फ़ारसी अब तक 20 लोगों की मौत और उनकी पहचान की पुष्टि कर चुका है.

एचआरएएनए के अनुसार, हिंसा के दौरान 60 से ज़्यादा प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं और 2,076 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

ये विरोध प्रदर्शन आर्थिक संकट के चलते शुरू हुए थे और अब देश के 31 में से 27 प्रांतों तक फैल चुके हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट