अंतरराष्ट्रीय

चीन में ईसाइयों की गिरफ़्तारी, चर्च से जुड़े कई लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई
08-Jan-2026 8:32 PM
चीन में ईसाइयों की गिरफ़्तारी, चर्च से जुड़े कई लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई

-केली एनजी

चीन के एक प्रभावशाली चर्च ने कहा है कि देश में ईसाइयों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ होने के बीच उसके कई प्रमुख नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है.

प्रभावशाली प्रोटेस्टेंट चर्च का कहना है कि अंडरग्राउंड चर्च आंदोलन के ख़िलाफ़ चल रही कार्रवाई के तहत उसके वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

चर्च के अनुसार, मंगलवार को चेंगदू में पुलिस ने चर्च से जुड़े लोगों के घरों और चर्च कार्यालय में छापेमारी की. इसके बाद नौ लोगों को हिरासत में लिया गया.

इनमें से पांच लोगों को बुधवार तक रिहा कर दिया गया.

चेंगदू से सैकड़ों किलोमीटर दूर वेनझोउ में अधिकारियों ने यायांग चर्च की इमारत गिराना शुरू कर दिया है. यह जानकारी धार्मिक उत्पीड़न पर नज़र रखने वाली एनजीओ चाइनाएड को मिले वीडियो से सामने आई है.

ईसाई संगठनों का कहना है कि यह कार्रवाई दिखाती है कि कम्युनिस्ट पार्टी उन चर्चों को खत्म करना चाहती है, जो उसकी विचारधारा से मेल नहीं खाते.

बीबीसी ने इस मामले पर टिप्पणी के लिए ब्रिटेन स्थित चीन के दूतावास से संपर्क किया है. अधिकारियों ने अब तक न तो गिरफ़्तारियों और न ही वेनझोउ में की जा रही तोड़फोड़ पर कोई बयान जारी किया है.

चीन नास्तिकता को बढ़ावा देता है और धर्म पर सख्त नियंत्रण रखता है.

सरकार ने 2018 में कहा था कि देश में 4.4 करोड़ ईसाई हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि इस आंकड़े में भूमिगत चर्चों से जुड़े लोग शामिल हैं या नहीं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट