अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका को बाहर निकालने का फ़ैसला किया है. इनमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से जुड़े कई निकाय और भारत-फ्रांस की अगुवाई वाला इंटरनेशनल सोलर अलायंस भी शामिल है.
ट्रंप ने बुधवार को 'अमेरिका के हितों के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय संगठनों, संधियों और समझौतों से बाहर निकलने' से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए.
अमेरिका का कहना है कि ये संस्थाएं या तो 'गै़र-ज़रूरी' हैं या फिर अमेरिका के हितों के ख़िलाफ़ काम करती हैं.
व्हाइट हाउस की ओर से जारी फ़ैक्ट शीट के मुताबिक़, इनमें 31 संयुक्त राष्ट्र से जुड़े संगठन और 35 ऐसे गै़र-यूएन संगठन शामिल हैं, जो अमेरिका की 'राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि या संप्रभुता के ख़िलाफ़' काम करते हैं.
ट्रंप ने सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे इन संगठनों से अमेरिका को 'जितनी जल्दी हो सके' बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू करें.
इन संगठनों की सूची में 'इंटरनेशनल सोलर अलायंस' भी शामिल है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत और फ्रांस की साझा पहल है. (bbc.com/hindi)


