अंतरराष्ट्रीय

भारत में खेलने से इनकार के बीच बांग्लादेश ने पाकिस्तान का ज़िक्र क्यों किया?
08-Jan-2026 8:56 AM
भारत में खेलने से इनकार के बीच बांग्लादेश ने पाकिस्तान का ज़िक्र क्यों किया?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ बैठक के बाद खेल सलाहकार डॉक्टर आसिफ़ नज़रुल ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश विश्व कप में खेलना चाहता है, लेकिन देश की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाकर नहीं खेलना चाहता.

बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि क्रिकेटरों की सुरक्षा और बांग्लादेश की गरिमा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

पत्रकारों से बातचीत में आसिफ़ नज़रुल ने कहा, "आईसीसी के पत्र को पढ़कर ऐसा लगता है कि वे भारत में सुरक्षा जोखिमों को समझ नहीं पाए हैं. भारत में खेलने का कोई सुरक्षित माहौल नहीं है."

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश दूसरे मेजबान देश श्रीलंका में खेलना चाहता है.

बाद में, बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने पत्रकारों से कहा, "हम एक वैध कारण के बारे में बात कर रहे हैं या उसे उठा रहे हैं. हमने इतने सारे विश्व कप खेले हैं और कभी ऐसी बात नहीं कही."

जब उनसे पूछा गया कि क्या आईसीसी की ओर से भारत में खेलने के लिए कहे जाने पर बांग्लादेश अपना फै़सला बदल देगा, तो अमीनुल इस्लाम ने कहा कि 'आईसीसी मान जाएगा.'

उन्होंने कहा, "हाइब्रिड विश्व कप आयोजित करने का मुख्य कारण सुरक्षा है. इसलिए हमें उम्मीद है कि हम अपने कारणों को साबित कर पाएंगे. मुस्तफ़िज़ुर रहमान को देखें तो उन्हें सुरक्षा व्यवस्था में कठिनाई के कारण टीम से बाहर रखा गया है. फिर बांग्लादेश से एक टीम, लोगों का एक समूह जो मैच देखने जाएगा, यह एक बड़ी बात है. हम हर चीज़ की तैयारी कर रहे हैं."

अमीनुल इस्लाम ने कहा, "जब चैंपियंस ट्रॉफ़ी हुई थी तब भारत पाकिस्तान नहीं गया था. पिछले कुछ विश्व कपों में भी पाकिस्तान भारत में खेलने नहीं आया था. इसलिए हम भी सही जवाब मिलने की उम्मीद कर रहे हैं."

इससे पहले बुधवार को बीसीबी ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उसे इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम की बिना अड़चन के पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन मीडिया रिपोर्टों का भी खंडन किया जिनमें ये कहा गया है कि बोर्ड को इस संबंध में अल्टीमेटम दिया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट