अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़, मिनियापोलिस शहर में इमिग्रेशन अधिकारी ने एक महिला को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.
डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएसएस) का कहना है कि यह घटना उस समय हुई जब एक 'हिंसक प्रदर्शनकारी' कथित तौर पर इमिग्रेशन अधिकारी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश कर रही थी.
होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अधिकारी ने 'खुद की रक्षा के लिए गोली चलाई'.
हालांकि, मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ़्रे ने संघीय अधिकारियों के इस बयान पर सवाल उठाए हैं और शहर से आईसीई एजेंटों को हटाने की मांग की है.
गोली लगने से मरने वाली महिला की पहचान 37 साल की रेनी निकोल गुड के रूप में हुई है. वह अमेरिकी नागरिक थीं.
यह घटना मिनियापोलिस में चलाए जा रहे एक बड़े इमिग्रेशन एनफोर्समेंट ऑपरेशन के दौरान हुई है. मिनियापोलिस और पास के सेंट पॉल इलाके़ में दो हज़ार से ज़्यादा एजेंट तैनात किए गए हैं. (bbc.com/hindi)


