अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: इमिग्रेशन एजेंट की गोली से मारी गई महिला के लिए सड़कों पर उतरे लोग
08-Jan-2026 8:34 PM
अमेरिका: इमिग्रेशन एजेंट की गोली से मारी गई महिला के लिए सड़कों पर उतरे लोग

अमेरिका के मिनियापोलिस में 37 साल की रेनी निकोल गुड को अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

घटना की वीडियो फुटेज में दिखता है कि आईसीई एजेंट सड़क के बीच एक कार के पास पहुंचते हैं. जैसे ही कार आगे बढ़ने की कोशिश करती है, एजेंटों में से एक ड्राइवर की तरफ बंदूक तान देता है और गोलियों की आवाज सुनाई देती है.

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि 'रेनी निकोल गुड एजेंटों का पीछा कर रही थीं और उनके काम में बाधा डाल रही थीं.'

उन्होंने यह भी दावा किया कि गुड ने अपनी गाड़ी को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की.

वहीं मिनियापोलिस सिटी काउंसिल का कहना है कि गोली लगने के वक्त गुड अपने पड़ोसियों की मदद कर रही थीं.

काउंसिल के मुताबिक़, बुधवार स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.25 बजे पर उन्हें गोली मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई.

व्हाइट हाउस की अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ कार्रवाई के तहत मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस में सैकड़ों आईसीई एजेंट तैनात किए गए हैं.

घटना के बाद शहर के डेमोक्रेटिक मेयर जैकब फ्रे ने आईसीई एजेंटों से शहर छोड़ने की अपील की.

क्रिस्टी नोएम ने कहा है कि मिनियापोलिस में आईसीई का ऑपरेशन जारी रहेगा. इस मामले की जांच एफबीआई कर रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट