अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में शरीफ़ उस्मान हादी की हत्या के मामले में 17 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट
07-Jan-2026 10:16 AM
बांग्लादेश में शरीफ़ उस्मान हादी की हत्या के मामले में 17 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) ने इंक़लाब मंच के संयोजक शरीफ़ उस्मान हादी की हत्या के मामले में 17 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की है.

बीबीसी न्यूज़ बांग्ला के मुताबिक़, मंगलवार को डीएमपी मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ढाका मेट्रोपॉलिटन डिटेक्टिव पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद शफ़ीक़ुल इस्लाम ने कहा कि शरीफ़ उस्मान हादी की हत्या राजनीतिक बदला का नतीजा थी.

उन्होंने कहा कि पल्लबी थाना जुबो लीग के अध्यक्ष और ढाका उत्तर नगर निगम के वॉर्ड नंबर 6 से अवामी लीग के पार्षद ताइजुल इस्लाम चौधरी बप्पी ने शूटर फ़ैसल करीम मसूद उर्फ़ ​​राहुल उर्फ़ ​​दाऊद और उसके साथी को भागने में मदद की.

उन्होंने कहा कि जांच पुलिस ने अलग-अलग जगहों से हासिल सीसीटीवी फ़ुटेज की समीक्षा और हथियारों और गोलियों की फ़ॉरेंसिक जांच के बाद संदिग्धों की पहचान की है.

उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी फ़ैसल करीम के वीडियो संदेश की भी फ़ॉरेंसिक जांच की गई है.

दिसंबर 2025 में शरीफ़ उस्मान हादी को राजधानी ढाका में गोली मार दी गई थी. कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई.

इसके बाद प्रदर्शन और ह‍िंसा का स‍िलस‍िला शुरू हो गया था. शरीफ़ उस्‍मान हादी इस साल बांग्लादेश में फ़रवरी 2026 में होने वाले चुनाव में ह‍िस्‍सा लेने वाले थे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट