अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि रूस से तेल ख़रीदने को लेकर भारत पर लगाए गए टैरिफ़ की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे 'ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं'.
वॉशिंगटन डीसी में हाउस रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने दावा किया, "प्रधानमंत्री मोदी मुझसे मिलने आए थे और कहा था, 'सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?' "
ट्रंप ने कहा, "मेरे उनके साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं. लेकिन वे मुझसे ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं, क्योंकि अब भारत को काफ़ी टैरिफ़ देने पड़ रहे हैं."
अपने भाषण में राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर से दावा किया कि भारत ने रूस से तेल ख़रीदना कम कर दिया है.
ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है, जिसमें 25 फ़ीसदी टैरिफ़ रूस से तेल ख़रीदने की 'सज़ा' के तौर पर है.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने उन्हें बताया है कि वह पिछले पांच साल से अपाचे हेलीकॉप्टरों का इंतज़ार कर रहा है. (bbc.com/hindi)


