अंतरराष्ट्रीय
जॉर्जिना रैनार्ड और बीबीसी क्लाइमेट टीम
ब्राज़ील के वेलेम में संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन कॉप-30 के दौरान आग लगने से आयोजन स्थल को तुरंत ख़ाली कराना पड़ा है. हालांकि आग पर जल्दी काबू पा लिया गया.
आग एक मंडप में लगी थी. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि आग पर लगभग छह मिनट में काबू पा लिया गया. लेकिन 21 लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्क़त होने पर डॉक्टरों ने जांच की.
बीबीसी के पत्रकारों ने पेविलियन ज़ोन में आग की लपटें और धुआं उठते देखा. लोगों को तुरंत बाहर ले जाया गया.फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तेज़ी से अंदर की तरफ़ दौड़ती नज़र आईं.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि आग को छह मिनट में बुझा दिया गया और 13 लोगों का धुएं के असर की वजह से इलाज किया गया.
आग किस वजह से लगी, यह अभी पता नहीं चल सका है.
जलवायु परिवर्तन से निपटने के अगले क़दमों पर सहमति बनाने की कोशिशें आख़िरी दौर में थीं लेकिन आग की वजह से बातचीत रोकनी पड़ी है.
हालांकि संयुक्त राष्ट्र के एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को बातचीत फिर शुरू होगी. (bbc.com/hindi)


