अंतरराष्ट्रीय
-लॉरा कुएन्सबर्ग
पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि वो 2028 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकती हैं.
उन्होंने बीबीसी से कहा कि वो संभवत: एक दिन अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं, वो पूरे विश्वास से कह सकती हैं कि एक दिन व्हाइट हाउस में ज़रूर किसी महिला राष्ट्रपति का प्रवेश होगा.
उन्होंने कहा, "मेरी पारी अभी ख़त्म नहीं हुई हैं. मैं फिर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन सकती हूं.’’
पिछले साल डोनाल्ड ट्रंप से हारने के बाद हैरिस ने 2028 में राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी पेश करने के बारे में मुखर होकर बात की है.
उन्होंने उन सर्वेक्षणों को ख़ारिज कर दिया, जिनमें उन्हें अगले चुनाव के लिए एक बाहरी डेमोक्रेट्स उम्मीदवार बताया गया था.
उन्होंने ‘संडे विद लॉरा कुएन्सबर्ग’ को दिए इंटरव्यू में अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्हें "अत्याचारी" करार दिया.
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ट्रंप के बारे में जो चेतावनियां दी थीं, वे सही साबित हुई हैं.
2024 में कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें हरा दिया था.
उस समय राष्ट्रपति जो बाइडन को पहले डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन उम्र संबंधी दिक्कतों के बाद कमला हैरिस को नया पार्टी उम्मीदवार बनाया गया. (bbc.com/hindi)


