अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म कराने में चीन से मांगी मदद
25-Oct-2025 9:58 PM
ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म कराने में चीन से मांगी मदद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो रूस से सौदा करने में चीन की मदद लेना चाहेंगे ताकि यूक्रेन युद्ध ख़त्म हो.

ट्रंप ने कहा, "मैं चाहता हूं कि चीन हमें यूक्रेन शांति प्रक्रिया के मामले में मदद करे."

एशिया के दौरे पर निकले ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन विमान में ये बात कही. इस यात्रा के दौरान वो दक्षिण कोरिया में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात करेंगे.

चीन रूस का सबसे बड़ा सहयोगी है और यूक्रेन युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद से वह रूस का अहम सहारा बना हुआ है.

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब यूक्रेन की राजधानी कीएव के लिए बीता हफ़्ता मुश्किल भरा रहा था.

अमेरिका ने उसे टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइल देने से इनकार कर दिया था. जबकि यूरोपीय यूनियन के नेताओं ने रूस की फ्रीज़ संपत्तियों से यूक्रेन की रक्षा के लिए फंड जारी नहीं किया था.

इस बीच यूक्रेन पर रूस की ओर से घातक हमले भी हुए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट