अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताओं को तत्काल समाप्त करने की घोषणा की है.
यह फ़ैसला उन्होंने उस विज्ञापन की वजह से लिया जिसमें कनाडा पर लगाए गए टैरिफ की आलोचना की गई थी.
यह विज्ञापन कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार ने प्रायोजित किया था, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का रूढ़िवाद के लिए उदाहरण दिया गया था.
इस विज्ञापन में कहा गया था कि टैरिफ़ "हर अमेरिकी को नुक़सान पहुंचाते हैं."
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह विज्ञापन "फ़ेक" और "बहुत आपत्तिजनक" है. उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार वार्ताएं "यहां से समाप्त की जाती हैं."
उनकी सरकार ने कई कनाडाई आयातों पर 35 फ़ीसदी शुल्क लगाया है, साथ ही कुछ विशेष उद्योगों जैसे कार और स्टील निर्माण पर अलग-अलग टैरिफ़ लगाए हैं.
कनाडा का ओंटारियो इन टैरिफ़ से ख़ास तौर पर प्रभावित हुआ है.
हालांकि ट्रंप ने उन वस्तुओं को टैरिफ़ से छूट दी है जो उनके पहले कार्यकाल में मेक्सिको और कनाडा के साथ किए गए मुक्त व्यापार समझौते के अंतर्गत आती हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी टैरिफ को कम करने के लिए एक समझौता करने की कोशिश में लगे हुए हैं. (bbc.com/hindi)


