अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में हमला करने की तैयारी में है हमास, अमेरिका का दावा
19-Oct-2025 10:30 AM
ग़ज़ा में हमला करने की तैयारी में है हमास, अमेरिका का दावा

-यांग तियान

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को चेतावनी दी है कि उसे ऐसी 'विश्वसनीय रिपोर्टें' मिली हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि हमास ग़ज़ा में नागरिकों पर 'हमला' करने की योजना बना रहा है.

मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कोई भी कदम संघर्षविराम समझौते का गंभीर उल्लंघन होगा और यह “मध्यस्थता के ज़रिए हासिल हुई अब तक की प्रगति को कमज़ोर करेगा.”

हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने इन रिपोर्टों के स्रोत या इससे जुड़ी कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की है.

अमेरिका ने कहा है कि उसने ग़ज़ा शांति समझौते के अन्य गारंटरों, यानी मिस्र, क़तर और तुर्की को पहले ही सूचित कर दिया है और हमास से संघर्षविराम की शर्तों का पालन करने की मांग की है.

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, "अगर हमास इस हमले को अंजाम देता है, तो ग़ज़ा के लोगों की सुरक्षा और संघर्षविराम की बनाए रखने के लिए कदम उठाए जाएंगे."

अभी तक हमास ने इस बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

फिलहाल, इसराइल और हमास के बीच संघर्षविराम का पहला चरण लागू है. हमास की तरफ से जीवित बंधकों को रिहा किया जा चुका है, जबकि मृतकों के शवों को इसराइल को सौंपने की प्रक्रिया जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट