अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर ईरान ने क्या कहा?
18-Oct-2025 8:20 PM
अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर ईरान ने क्या कहा?

तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय का कहना है कि विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्तक़ी ने ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची से बात की.

इस बातचीत में मुत्तक़ी ने कहा कि पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है.

तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘’मुत्तक़ी ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान युद्ध के पक्ष में नहीं है लेकिन पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करके युद्ध शुरू किया.’’

मुत्तक़ी ने यह भी कहा कि तालिबान के रक्षा मंत्री के नेतृत्व में आज दोहा में पाकिस्तान के साथ वार्ता हो रही है और वो नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं.

एक टेलीग्राम संदेश में, ईरानी विदेश मंत्रालय ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वार्ता शुरू होने पर संतोष व्यक्त किया है.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हालिया झड़पों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसका हल कूटनीतिक तरीके़ से निकालना चाहिए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट