अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान में तनातनी पर ट्रंप ने की ये टिप्पणी
18-Oct-2025 11:11 AM
पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान में तनातनी पर ट्रंप ने की ये टिप्पणी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को सुलझाना उनके लिए आसान है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आठ युद्ध रुकवाए हैं.

ट्रंप ने कहा, "मैं समझता हूं कि पाकिस्तान ने हमला किया है या अफ़ग़ानिस्तान पर हमला हो रहा है. अगर मुझे इसे सुलझाना हो तो यह मेरे लिए आसान है."

उन्होंने कहा, "इस बीच मुझे अमेरिका को भी चलाना है, लेकिन मुझे जंग सुलझाना पसंद है. पता है क्यों? मुझे लोगों को मरने से बचाना पसंद है और मैंने लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई है."

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच कई झड़पों के बाद दोनों 48 घंटे के संघर्षविराम पर सहमत हुए हैं. दोनों देशों के बीच क़तर की मध्यस्थता में दोहा में बातचीत चल रही है.

इस बीच तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट