अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ान क्रिकेटरों के मारे जाने की चौतरफ़ा निंदा
18-Oct-2025 11:10 AM
अफ़ग़ान क्रिकेटरों के मारे जाने की चौतरफ़ा निंदा

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फ़ाउंडेशन (आईएचआरएफ़) ने अफ़ग़ानिस्तान में हुए पाकिस्तानी हमले में क्रिकेट खिलाड़ियों की मौत पर बयान जारी किया है. संगठन ने इस हमले की निंदा की है.

आईएचआरएफ़ ने कहा, "हम पाकिस्तानी सेना के हमले में अफ़ग़ानिस्तान की स्थानीय क्रिकेट टीम के सदस्यों की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. नागरिकों पर किया गया यह हमला अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार घोषणापत्र का गंभीर उल्लंघन है."

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फ़ाउंडेशन ने वीडियो और तस्वीर भी साझा किए हैं, जिनमें कुछ खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.

आईएचआरएफ़ ने सभी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं से अपील की है कि वे इस घटना और अफ़ग़ान नागरिकों के ख़िलाफ़ जारी हिंसा के पैटर्न की तुरंत जांच करें.

संगठन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की है कि इस मामले में जवाबदेही तय की जाए और निर्दोष लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि पाकिस्तानी हमले में तीन खिलाड़ियों समेत पांच लोगों की मौत हुई है. बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी20 सिरीज़ से हटने का फ़ैसला किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट