अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, पाकिस्तानी हमले में तीन खिलाड़ियों की मौत
18-Oct-2025 8:42 AM
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, पाकिस्तानी हमले में तीन खिलाड़ियों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कहा है कि पक्तिका प्रांत में हुए पाकिस्तानी हमले में तीन खिलाड़ियों की मौत हुई है. एसीबी ने एक बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है.

इसके साथ ही उसने पाकिस्तान के साथ नवंबर महीने में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सिरीज़ से पीछे हटने का फ़ैसला किया है.

एसीबी ने तीनों खिलाड़ियों की तस्वीर साझा करते हुए कहा, "शुक्रवार शाम पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाया गया."

अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक़, इस हमले में तीन खिलाड़ियों- क़बीर, सिबग़तुल्लाह और हारून के अलावा पांच अन्य नागरिकों की मौत हुई है.

बोर्ड ने कहा, "खिलाड़ियों के सम्मान और इस दुखद घटना की प्रतिक्रिया के रूप में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी नवंबर महीने के अंत में पाकिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी20 सिरीज़ से हटने का फ़ैसला लिया है."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ़ से इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह टी20 सिरीज़ पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जानी थी. इसके मैच 17 से 29 नवंबर के बीच लाहौर और रावलपिंडी में होने थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट