अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ग़ज़ा में युद्धविराम का किया स्वागत, लेकिन जताई यह चिंता
14-Oct-2025 12:00 PM
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ग़ज़ा में युद्धविराम का किया स्वागत, लेकिन जताई यह चिंता

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ग़ज़ा शांति योजना के तहत इसराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम का स्वागत किया है.

उन्होंने इस युद्धविराम को स्थायी शांति में बदलने की अपील की है. गुटेरेस ने ग़ज़ा में आर्थिक सहयोग को लेकर चिंता भी ज़ाहिर की.

उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र और उसके साझेदार तेज़ी से राहत कार्य चला रहे हैं. वे उन इलाकों तक पहुंच रहे हैं, जो महीनों से कटे हुए थे."

"लेकिन, ज़रूरतें अब भी बहुत बड़ी हैं. इसके लिए लगातार पहुंच और वित्तीय सहयोग बहुत अहम है."

गुटेरेस ने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि इस युद्धविराम को मज़बूती दें और इसे स्थायी शांति में बदलें."

सोमवार को मिस्र में हुए एक शिखर सम्मेलन में ग़ज़ा शांति योजना पर हस्ताक्षर किए गए. इस सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट