अंतरराष्ट्रीय
इसराइल पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसराइली संसद क्नेसेट को संबोधित करने वाले हैं. ट्रंप से पहले इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने भाषण दिया.
इस दौरान पीएम नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा, "हम इस पल का काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहे थे और मैं पूरे देश की ओर से आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं."
उन्होंने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपतियों में अब तक डोनाल्ड ट्रंप इसराइल के सबसे अच्छे दोस्त हैं."
नेतन्याहू ने ट्रंप के ग़ज़ा प्रस्ताव को शांति की दिशा में एक 'महत्वपूर्ण' कदम बताते हुए कहा, "मैं शांति के लिए प्रतिबद्ध हूं, आप भी इस शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम सब मिलकर इस शांति को बनाए रखेंगे."
नेतन्याहू ने आगे कहा, "आज यहूदी कैलेंडर के अनुसार दो साल से चल रहे युद्ध का अंत हो रहा है."
नेतन्याहू का कहना है कि उन्हें लगता है कि ट्रंप के नेतृत्व से इसराइल को अरब देशों के साथ संबंध सुधारने में मदद मिलेगी. (bbc.com/hindi)


