अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा पर ट्रंप की घोषणा का यूएन प्रमुख ने किया स्वागत
09-Oct-2025 8:47 AM
ग़ज़ा पर ट्रंप की घोषणा का यूएन प्रमुख ने किया स्वागत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ग़ज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते की घोषणा का स्वागत किया है.

एंटोनियो गुटेरेस ने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं अमेरिका, क़तर, मिस्र और तुर्की के कूटनीतिक प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाया. मैं सभी संबंधित पक्षों से अपील करता हूं कि वे समझौते की शर्तों का पूरी तरह पालन करें."

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने लिखा, "सभी बंधकों को सम्मानजनक तरीक़े से रिहा किया जाना चाहिए. स्थायी युद्धविराम सुनिश्चित होना चाहिए. लड़ाई को हमेशा के लिए ख़त्म किया जाना चाहिए."

उन्होंने ग़ज़ा में तुरंत मानवीय सहायता दिए जाने की अपील करते हुए लिखा कि संयुक्त राष्ट्र इस समझौते को अमल में लाने में पूरी मदद करेगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इसराइल और हमास दोनों ने अमेरिका की ग़ज़ा शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

उनके मुताबिक़ सभी बंधकों को जल्द रिहा किया जाएगा और इसराइल अपनी सेना को तय की गई सीमा तक वापस बुलाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट