अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: विस्फोट से जाफ़र एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई घायल
07-Oct-2025 7:16 PM
पाकिस्तान: विस्फोट से जाफ़र एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई घायल

-रियाज़ सोहेल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में विस्फोट की घटना हुई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. सिंध के शिकारपुर ज़िले में विस्फोट के कारण जाफ़र एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम सात यात्री घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक़, जाफ़र एक्सप्रेस रावलपिंडी से क्वेटा जा रही थी. जब ट्रेन सुल्तान कोट के पास पहुंची तो विस्फोट के कारण उसके पांच डिब्बे पटरी से उतर गए.

शिकारपुर के डिप्टी कमिश्नर शकील अब्रु ने कहा कि जाफ़र एक्सप्रेस पर आईईडी की मदद से हमला किया गया.

उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी में पुष्टि हुई है कि विस्फोट में सात यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुछ यात्रियों ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई है. हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

इससे पहले भी इस ट्रेन पर हो चुका है हमला

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 11 मार्च को जब क्वेटा से पेशावर जाने वाली नौ बोगियों वाली यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ था, तब ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे.

पाकिस्तान का कहना था कि जाफ़र एक्सप्रेस पर हमले में 21 पैसेंजर और चार सैनिकों की मौत हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट