अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने शिकागो में नेशनल गार्ड के 300 जवानों की तैनाती की मंज़ूरी दी
06-Oct-2025 9:12 AM
ट्रंप ने शिकागो में नेशनल गार्ड के 300 जवानों की तैनाती की मंज़ूरी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिकागो में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए नेशनल गार्ड के 300 जवानों की तैनाती की मंज़ूरी दी है.

यह फ़ैसला उस वक़्त आया जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नियंत्रण वाले शिकागो में प्रदर्शनकारियों का सामना किया.

अधिकारियों के अनुसार, एक 'हथियारबंद महिला' को गोली मारी गई, जिसने दावा किया था कि उसने और उसके साथियों ने सरकारी (इमिग्रेशन से संबंधित) वाहनों में टक्कर मारी थी.

विपक्षी नेता कई हफ़्तों से ट्रंप की इस योजना की आलोचना कर रहे हैं और उन्होंने इसे सत्ता के दुरुपयोग की कोशिश बताया है. इलिनॉय के गवर्नर जेबी प्रित्ज़कर ने कहा कि ट्रंप 'जानबूझकर एक संकट खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.'

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की सहायक सचिव ट्रिशिया मैक्लॉफ़लिन ने बयान में कहा, "एजेंट अपने वाहन नहीं हिला पा रहे थे और उन्हें बाहर निकलना पड़ा. जिन चालकों ने सरकारी वाहन को टक्कर मारी, उनमें से एक के पास सेमी-ऑटोमैटिक हथियार था."

उन्होंने आगे कहा, "लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों को अपने हथियार इस्तेमाल करने पड़े और एक अमेरिकी नागरिक पर आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट