अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को कहा कि ग़ज़ा में युद्ध अभी 'ख़त्म नहीं' हुआ है. उन्होंने बताया कि हमास के क़ब्जे से बंधकों की रिहाई पहला चरण है. इसके बाद क्या होगा, इस पर अब भी चर्चा जारी है.
उन्होंने अमेरिकी न्यूज़ चैनल एनबीसी के एक कार्यक्रम में कहा कि हमास ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव और बंधक रिहाई के ढांचे पर 'मूल रूप से' सहमति जताई है. इस पर अमल के लिए तैयारियां चल रही हैं.
रूबियो ने कहा, "उन्होंने इस बात पर भी सामान्य रूप से सहमति जताई है कि इसके बाद क्या होगा, इस पर काम किया जाएगा. अभी बहुत से बिंदुओं पर विस्तार से सहमति बननी बाकी है."
रूबियो ने एनबीसी से कहा कि अमेरिका को बहुत जल्द पता चल जाएगा कि मौजूदा बातचीत के दौरान हमास वास्तव में गंभीर है या नहीं.
उन्होंने कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता, जिस पर हमें उम्मीद है कि जल्दी प्रगति हो सकती है, वह है सभी बंधकों की रिहाई. इसके बदले इसराइल को 'येलो लाइन' तक पीछे हटना होगा- यानी अगस्त के मध्य में जिस स्थिति में इसराइल ग़ज़ा में था."
रूबियो का कहना है, "यह सारा काम कठिन होगा, लेकिन बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इसके बिना स्थायी शांति संभव नहीं होगी." (bbc.com/hindi)


