अंतरराष्ट्रीय
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि 'आने वाले दिनों' में वह ग़ज़ा में बनाए गए बंधकों की रिहाई की घोषणा करेंगे.
टेलीविज़न पर नेतन्याहू का एक वीडियो प्रसारित किया गया. इसमें उन्होंने कहा, "हमास अपने हथियार डालेगा और ग़ज़ा में कोई भी सेना नहीं होगी. चाहे यह आसानी से हो या मुश्किल से, लेकिन होगा ज़रूर."
हमास ने शुक्रवार को ग़ज़ा में शांति के लिए अमेरिकी योजना की कुछ शर्तों पर सहमति जताई और कहा कि वह कुछ प्रमुख शर्तों पर बातचीत करना चाहता है.
हालांकि, शनिवार को ग़ज़ा में इसराइली हमलों के बाद हमास ने कहा कि इसराइल अभी भी 'जनसंहार' कर रहा है. फ़लस्तीनी समूह ने इसराइल पर वैश्विक दबाव बनाने की अपील की.
इसराइल और हमास के बीच सोमवार को मिस्र में सीज़फ़ायर को लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर बातचीत शुरू होने वाली है. (bbc.com/hindi)


