अंतरराष्ट्रीय
क़तर ने ग़ज़ा में अमेरिका की शांति योजना पर हमास की प्रतिक्रिया का स्वागत किया है. साथ ही क़तर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीज़फ़ायर और बंधकों की रिहाई से जुड़े बयानों का भी समर्थन किया है.
क़तर ने बयान जारी कर कहा, "हम राष्ट्रपति के उन बयानों का भी समर्थन करते हैं, जिनमें उन्होंने बंधकों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई के लिए तत्काल सीज़फ़ायर का आह्वान किया है."
साथ ही क़तर ने यह भी कहा है कि उसने सीज़फ़ायर लागू करने लिए बातचीत फिर से शुरू करने के लिए मध्यस्थ देश मिस्र और अमेरिका के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है.
हमास ने भी ट्रंप के बयान पर सहमति जताई है. बीबीसी से बातचीत में हमास के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का बयान "प्रोत्साहित करने वाला" है.
प्रवक्ता ने कहा कि हमास "क़ैदियों की अदला-बदली, जंग को ख़त्म करने और क़ब्जे़ वाले इलाक़े की वापसी सुनिश्चित करने के लिए तुरंत बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है." (bbc.com/hindi)


