अंतरराष्ट्रीय
लंदन, 3 अक्टूबर। इटली के ग्रोसेटो में शुक्रवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय नागरिकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
इतालवी समाचार एजेंसी ‘एएनएसए’ की खबर के अनुसार, यह दुर्घटना ग्रोसेटो में ऑरेलिया राजमार्ग पर उस समय हुई जब एशियाई पर्यटकों को ले जा रही एक वैन और एक मिनी बस के बीच टक्कर हो गई।
खबर में बताया गया है कि इस घटना में बच्चों सहित पांच लोग घायल भी हुए हैं। अग्निशमन दल और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया।
इटली स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि वह पीड़ितों के परिवारों और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।
दूतावास ने कहा, “हम परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर ग्रोसेटो के निकट हुई दुर्घटना में नागपुर (महाराष्ट्र) के दो भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की और परिवार के घायल सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। (भाषा)


