अंतरराष्ट्रीय
फ़िलिपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 26 की मौत
01-Oct-2025 8:54 AM
PTV CEBU
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मंगलवार रात फ़िलिपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप से कई इमारतें ढह गईं और कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और 147 लोग घायल हैं.
अधिकारियों का कहना है कि मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से करीब 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी.
शुरू में सुनामी की चेतावनी दी गई थी, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया.
राहत और बचाव दल प्रभावित इलाकों में तैनात हैं और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो मंगलवार को बोगो शहर पहुंचीं हैं और वहां राहत केंद्र बनाने का काम शुरू किया गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


