अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में शांति बहाल करने की योजना पर मुस्लिम देशों ने जारी किया बयान, ट्रंप पर ये कहा
30-Sep-2025 11:45 AM
ग़ज़ा में शांति बहाल करने की योजना पर मुस्लिम देशों ने जारी किया बयान, ट्रंप पर ये कहा

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो ग़ज़ा में शांति की नई योजना पर राजी हो गए हैं. इस पर कई मुस्लिम देशों ने प्रतिक्रिया दी है.

इस शांति प्रस्ताव का क़तर, जॉर्डन, यूएई, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने स्वागत किया है.

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नेतृत्व क्षमता और ग़ज़ा युद्ध खत्म करने के लिए उनके प्रयासों का स्वागत किया है.

एक साझा बयान में मंत्रियों ने ट्रंप की शांति स्थापित करने की क्षमता पर भरोसा जताया और कहा कि क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ साझेदारी बेहद अहम है.

इसी संदर्भ में मंत्रियों ने ट्रंप के उस ऐलान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने युद्ध ख़त्म करने, ग़ज़ा का पुनर्निर्माण करने, फ़लस्तीनी लोगों के विस्थापन को रोकने और व्यापक शांति को आगे बढ़ाने की योजना पेश की.

मंत्रियों ने कहा कि वह इस समझौते को अंतिम रूप देने और लागू करने के लिए अमेरिका और अन्य पक्षों के साथ सकारात्मक और रचनात्मक रूप से जुड़ने को तैयार हैं, ताकि क्षेत्र के लोगों के लिए शांति, सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित हो सके. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट