अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी पीएम बोले- 'हर मुद्दे पर आर्मी चीफ़ से सलाह लेता हूं'
30-Sep-2025 9:15 AM
पाकिस्तानी पीएम बोले- 'हर मुद्दे पर आर्मी चीफ़ से सलाह लेता हूं'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि वह और फ़ील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर हर मुद्दे पर एक-दूसरे से सलाह लेते हैं.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, लंदन में पत्रकारों से बात करते हुए शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "चाहे वह विदेश नीति हो, युद्ध हो, आर्थिक नीति हो या आईएमएफ़ हो, हम हर चीज़ पर बातचीत करते हैं और हम एकमत हैं."

पाकिस्तानी पीएम का कहना है कि अगर भविष्य में राजनीतिक नेतृत्व और सैन्य नेतृत्व के बीच ऐसा सहयोग जारी रहा तो पाकिस्तान अपने शिखर पर पहुंच जाएगा.

पिछले हफ़्ते शहबाज़ शरीफ़ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की थी. इस बारे में उन्होंने कहा कि यह मुलाक़ात बहुत सुखद रही.

उन्होंने बताया कि इस बैठक में पाकिस्तान के फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी मौजूद थे. वहीं अमेरिका की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो मौजूद थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट