अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के बीच व्हाइट हाउस में बैठक हो रही है. इस बैठक में ग़ज़ा में जंग रोकने के लिए नए सीज़फ़ायर प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है.
दोनों नेता इस समय ओवल ऑफ़िस में मुलाक़ात कर रहे हैं.
जब ट्रंप व्हाइट हाउस में नेतन्याहू का स्वागत कर रहे थे, उस वक्त पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल पूछे. एक पत्रकार ने पूछा, "क्या आपको भरोसा है कि ग़ज़ा में जल्द ही शांति होगी?"
ट्रंप ने जवाब दिया: "हां, मुझे पूरा भरोसा है."
ट्रंप और नेतन्याहू एक नए 21-सूत्रीय शांति प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति को उम्मीद है कि इस प्रस्ताव से ग़ज़ा में जंग रोकी जा सकेगी.
उधर, हमास का कहना है कि उन्हें यह प्रस्ताव आधिकारिक तौर पर नहीं भेजा गया है.
बीबीसी के अमेरिकी पार्टनर सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, ट्रंप से नेतन्याहू की मुलाक़ात के बीच इसराइल ने ग़ज़ा में हमले तेज़ कर दिए हैं.
सीबीएस न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से नए शांति प्रस्ताव की जानकारी भी दी है. इस 21-सूत्रीय प्रस्ताव में ये बिंदु शामिल हैं:
• बचे हुए सभी बंधकों की रिहाई
• ग़ज़ा में अधिक से अधिक मानवीय सहायता की पहुंच
• ग़ज़ा पट्टी से इसराइली सैनिकों की वापसी
• वेस्ट बैंक में कब्ज़ा न करने का वादा
• ग़ज़ा में नई बस्तियां बनाने की किसी भी कोशिश का अंत
• हमास से अलग एक नई फ़लस्तीनी सरकार का गठन
• ग़ज़ा के लोगों का जबरन विस्थापन न करना या संघर्ष के कारण पलायन कर चुके लोगों की वापसी रोकने की कोशिश न करना. (bbc.com/hindi)


