अंतरराष्ट्रीय
-मैक्स मात्ज़ा
वीडियो प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दायर मुक़दमे को निपटाने के लिए क़रीब 2.4 करोड़ डॉलर चुकाने पर सहमति जताई है.
यह मुक़दमा 6 जनवरी, 2021 में अमेरिका के कैपिटल हिल में हुए दंगे के बाद किया गया था, जिसमें यूट्यूब ने राष्ट्रपति ट्रंप का अकाउंट निलंबित कर दिया था.
यूट्यूब की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (जो गूगल की भी मालिक है) ने यह समझौता किया.
इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक भी ट्रंप के अकाउंट सस्पेंड करने पर उन्हें भुगतान करने पर राज़ी हो चुकी हैं.
ट्रंप ने यूट्यूब और दूसरी टेक कंपनियों पर राजनीतिक पक्षपात का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि 2021 में कैपिटल दंगे के बाद इन कंपनियों ने कंज़र्वेटिव आवाज़ों को ग़लत तरीके़ से सेंसर किया था.
उस समय सोशल मीडिया कंपनियों का कहना था कि ट्रंप की गतिविधियां अमेरिका में और हिंसा भड़का सकती थीं. (bbc.com/hindi)


