अंतरराष्ट्रीय

मध्य पूर्व का ज़िक्र कर ट्रंप बोले, 'हम इसे पूरा करेंगे'
29-Sep-2025 9:15 AM
मध्य पूर्व का ज़िक्र कर ट्रंप बोले, 'हम इसे पूरा करेंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि 'मध्य पूर्व में महानता हासिल करने का एक सच्चा मौक़ा है', हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई ख़ास जानकारी या समय नहीं बताया.

यह बयान उन्होंने ऐसे समय पर दिया जब कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि वह ग़ज़ा युद्ध को ख़त्म करने के लिए एक समझौते के क़रीब हैं.

उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमारे पास मध्य पूर्व में महानता हासिल करने का एक सच्चा मौका है. सभी लोग कुछ ख़ास के लिए साथ हैं, पहली बार ऐसा हो रहा है. हम इसे पूरा करेंगे."

अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप सोमवार को व्हाइट हाउस में इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाक़ात करेंगे, ताकि एक समझौते के लिए रूपरेखा तैयार की जा सके. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट