अंतरराष्ट्रीय

रूसी विदेश मंत्री बोले- यूरोपीय संघ या नेटो देशों पर हमला करने का इरादा नहीं
28-Sep-2025 8:45 AM
रूसी विदेश मंत्री बोले- यूरोपीय संघ या नेटो देशों पर हमला करने का इरादा नहीं

-कैथरीन आर्मस्ट्रॉन्ग

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि रूस का यूरोपीय संघ या नेटो सदस्य देशों पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है.

हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रूस पर कोई "हमला" हुआ, तो उसका "निर्णायक जवाब" दिया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में शनिवार को दिए भाषण में लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देशों की ओर से रूस के ख़िलाफ़ धमकियां "बढ़ती जा रही हैं."

उन्होंने इसराइल पर भी निशाना साधा. लावरोव ने कहा कि रूस ने भले ही 7 अक्तूबर 2023 के हमास हमलों की निंदा की है, लेकिन ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों की हत्या या वेस्ट बैंक पर क़ब्ज़ा करने की योजनाओं को "सही नहीं ठहराया" जा सकता है.

वहीं इसराइल कह चुका है कि ग़ज़ा में उसका अभियान हमास को हराने के लिए ज़रूरी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट