अंतरराष्ट्रीय
वाशिंगटन, 26 सितंबर। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के पूर्व निदेशक जेम्स कॉमी के खिलाफ झूठा बयान देने और कांग्रेस की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अटॉर्नी जनरल से कॉमी और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर अभियोजन कार्रवाई शुरू करने का आग्रह करने के कुछ दिनों बाद यह मामला दर्ज किया गया है।
एफबीआई के पूर्व निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज होने के कुछ ही मिनटों बाद उनके दामाद ट्रॉय एडवर्ड्स ने संघीय अभियोजक के पद से इस्तीफा दे दिया। एडवर्ड्स ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उन्होंने ‘संविधान और देश के प्रति अपनी शपथ निभाने के लिए नौकरी छोड़ी है।’
ट्रंप ने बृहस्पतिवार को इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसे ‘अमेरिका के लिए न्याय!’ बताया। ट्रंप की करीबी मानी जाने वाली अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी और एफबीआई निदेशक काश पटेल ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया।
कॉमी ने अपने ऊपर आरोप लगने के बाद एक वीडियो में कहा, ‘‘मुझे अदालतों पर पूरा भरोसा है, मैं बेगुनाह हूं। अब अदालत में ही बात करेंगे।’’ (एपी)


