अंतरराष्ट्रीय

फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को गद्दाफ़ी से चुनावी फ़ंड लेने के मामले में 5 साल की सज़ा
26-Sep-2025 9:33 AM
फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को गद्दाफ़ी से चुनावी फ़ंड लेने के मामले में 5 साल की सज़ा

फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को आपराधिक साज़िश के मामले में दोषी पाए जाने के बाद पांच साल की सज़ा सुनाई गई है.

लीबिया के पूर्व नेता कर्नल मुअम्मार गद्दाफ़ी से अवैध रक़म लेने के मामले में पेरिस क्रिमिनल कोर्ट ने ये सज़ा सुनाई.

हालांकि कोर्ट ने भ्रष्टाचार और प्रचार अभियान की अवैध फ़ंडिंग के अन्य आरोपों को ख़ारिज कर दिया.

सरकोजी इन मामलों को राजनीति से प्रेरित बताते रहे हैं. उन पर 2007 के चुनाव प्रचार अभियान में गद्दाफ़ी से फ़ंड हासिल करने के आरोप लगे थे.

70 साल के निकोलस सरकोज़ी 2007 से 2012 के बीच फ़्रांस के राष्ट्रपति रहे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट