अंतरराष्ट्रीय
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन आज वॉशिंगटन में हैं, और व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात कर रहे हैं.
इस्तांबुल में मौजूद बीबीसी संवाददाता ने बताया कि रक्षा से लेकर ऊर्जा सौदों तक, अर्दोआन ट्रंप के साथ अरबों अमेरिकी डॉलर के समझौते करने की कोशिश करेंगे.
अर्दोआन की ख़रीदारी सूची में सबसे ऊपर एफ़-35 लड़ाकू विमान और 200 से ज़्यादा कमर्शियल विमान हैं.
मीटिंग से पहले एक पत्रकार ने राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा कि क्या वो एफ़-35 विमान देंगे, तो उनका जवाब था, "हम इस पर चर्चा करेंगे."
दोनों नेताओं के बीच ग़ज़ा युद्ध सहित पश्चिम एशिया के हालात पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
अर्दोआन की यात्रा से कुछ दिन पहले, तुर्की ने घोषणा की थी कि उसने 2018 में अमेरिकी आयातों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ़ को समाप्त कर दिया है. इसे द्विपक्षीय संबंधों में गर्मजोशी का संकेत माना जा रहा है. (bbc.com/hindi)


