अंतरराष्ट्रीय

फ़लस्तीन को मान्यता देना 'हमास की बर्बरता के लिए इनाम' है - ट्रंप
24-Sep-2025 9:07 AM
फ़लस्तीन को मान्यता देना 'हमास की बर्बरता के लिए इनाम' है - ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे ग़ज़ा में युद्धविराम की कोशिश में शामिल रहे हैं और बातचीत करने वाले पक्षों को 'इसे पूरा करना ही होगा.'

ट्रंप ने कहा कि हाल ही में कई शक्तिशाली देशों ने फ़लस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है.

ट्रंप कहते हैं, "यह हमास की बर्बरता के लिए एक इनाम होगा."

ट्रंप का कहना है कि जो लोग शांति चाहते हैं उन्हें एक संदेश में एकजुट होना चाहिए: बंधकों को अभी रिहा करो.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए उन्होंने यूएन की आलोचना भी की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि युद्ध रोकने संबंधी बातचीत के दौरान संयुक्त राष्ट्र 'हमारे साथ नहीं था.'

वे महासभा से पूछते हैं: "संयुक्त राष्ट्र का मक़सद क्या है?"

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने युद्ध रोकने वाले दावों को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के लिए जुटे दुनियाभर के नेताओं के सामने एक बार फिर दोहराया.

उन्होंने कहा, "सिर्फ़ सात महीनों में, मैंने कभी ख़त्म न होने वाले सात युद्ध रुकवाए. इनमें से दो 31 साल से चल रहे थे. एक 36 साल से चल रहा था. एक 28 साल से चल रहा था. इसमें थाईलैंड और कंबोडिया, कोसोवो और सर्बिया, कांगो और रवांडा, पाकिस्तान और भारत, इसराइल-ईरान, मिस्र और इथोपिया और आर्मेनिया-अजरबैजान शामिल हैं."

ट्रंप का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र अपनी क्षमता के आसपास भी नहीं पहुंच रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट