अंतरराष्ट्रीय
चीन और हांगकांग में रगासा तूफ़ान से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. चीन के ग्वांगडोंग प्रांत से अब तक 3 लाख 70 हज़ार से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है.
ग्वांगडोंग में रगासा के बुधवार को टकराने की आशंका है.
वहीं, हांगकांग में रगासा की वजह से सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हांगकांग ऑब्ज़र्वेटरी ने लेवल 8 तूफ़ान की चेतावनी जारी की है, जो कि अधिकतम चेतावनी लेवल 10 से सिर्फ़ दो स्तर नीचे है.
इसका मतलब है कि 63 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे अधिक की औसत गति से हवाएं चलेंगी.
एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन ने कम से कम 10 शहरों में स्कूलों और कुछ कारोबारों को बंद करने का आदेश दिया है. झुहाई शहर में लोग अपने घरों और दुकानों की खिड़कियों को बंद कर रहे हैं.
रगासा तूफ़ान, सोमवार को उत्तरी फ़िलीपींस के छोटे द्वीपों को पार कर चुका है. (bbc.com/hindi)


