अंतरराष्ट्रीय

किम जोंग-उन ने ट्रंप से बातचीत की इच्छा जताई, लेकिन एक शर्त भी रखी
23-Sep-2025 9:08 AM
किम जोंग-उन ने ट्रंप से बातचीत की इच्छा जताई, लेकिन एक शर्त भी रखी

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन का कहना है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर सकते हैं, अगर वह उत्तर कोरिया से परमाणु हथियार छोड़ने पर ज़ोर न दें.

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार, किम जोंग-उन ने कहा कि वह कभी भी प्रतिबंध हटाने के बदले अपने परमाणु हथियार नहीं छोड़ेंगे.

केसीएनए के अनुसार किम जोंग-उन ने रविवार को सुप्रीम पीपल्स असेंबली में दिए गए भाषण में कहा, "व्यक्तिगत रूप से, मेरे ज़ेहन में अब भी डोनाल्ड ट्रंप के साथ अच्छी यादें हैं."

दूसरी ओर, बीबीसी से बात करते हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन परमाणु हथियार ख़त्म करने के बजाय उनके उत्पादन को रोकने पर सहमत होते हैं, तो वह इसे भी स्वीकार करने को तैयार हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट